गुड़ की डली
(लघुकथा)
घर में काम करने वाली बाई कमला की मां भंवरी एक दिन दोपहर के समय स्वयंप्रभा जी मिलने और बधाई देने पहुंची. दोनों के बीच स्वामिनी-सेविका से हटकर आत्मीयता रही थी जिसे अब कमला उसी तरह निभा रही थी।स्वयंप्रभा जी विचारने लगी कि बधाई की कौन सी मिठाई भंवरी को खिलाऊं?आजकल के भोजन समारोह से घर पर आता ही कहां है! आर्डर देकर मंगवाए मिठाई के डिब्बे हाथों हाथ बंट चुके थे. वो उठकर रसोई में गई और एक गुड़ की डली लाकर भंवरी को देते हुए कहा कि लो मुंह तो मीठा करो.भंवरी ने गुड़ की डली के दो टुकड़े कर एक स्वयं ने खाया और दूसरा स्वयंप्रभा जी को खिलाया.
लाखों रुपये विवाह में खर्चा करने के बाद भी स्वयंप्रभा के मुंह में गुड़ की डली कितना रस घोल पाई,पता नहीं परंतु भंवरी गुड़ की डली की मिठास से बहुत प्रसन्न थी.
-0-
लाजवाब 👌 गुड़ की डली में सच्ची मिठास
ReplyDelete