*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 15 January 2020

तेरी हथेलियाँ (कविता) शिखा सिंह

तेरी हथेलियाँ
(कविता) 
तेरी हथेलियों के छाले
मेरी प्यार की यादों को
छोटा कर देतीं है
जो धूप और छाँव को
देखें बगैर माता पिता
बेच देते है अपनी कीमती कुंजी
जो जीवित रखती है
अपने रिश्तों के ताले को
बिना नाप तौल के
गालियों की बौछार से
भर लेता है पेट अपना
ले आते है शाम की खुशियाँ
बटोर कर मैली कुचैली थैली में
परोसते है फिर भी प्रेम से
अपने जिगर के टुकड़ों को
उनकी साँसों से ही
बच्चों की किलकारियां है
जहाँ कुछ हो न हो
प्रेम का बंधन ही
बाँध कर भूख और प्यास
मिटा देती है
ऐसे जीते है रिश्ते
फुटपात पर बिना शर्त के
प्रेम से

-०-
पता 
शिखा सिंह 
फतेहगढ़- फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ