*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 5 February 2020

माँ की ममता (कविता) - लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

माँ की ममता
(कविता)
एक बार फिर से मिल जाए,
माँ का वह मुझे दुलार।
धन दौलत सब तज दूँ मैं,
बस! माँ से करूँ मैं प्यार।।

किसी ने सृष्टि में अब तक,
माँ जैसा न ममता दी है।
मुझे दूध पिलाने में माँ तो,
रात रात भर जागी है।।

माँ जैसा निःस्वार्थ प्यार,
जग में न कोई दे सकता।
माँ के चरणों में सच ही,
साक्षात स्वर्ग ही बसता।।

बच्चे के ख़ुशियों की ख़ातिर,
ख़ुद पर अत्याचार भी सहती।
कितना दर्द भी सहकर माँ,
न किसी से कुछ भी कहती।।

एक बार फिर से मैं माँ,
तेरा बेटा बन पाऊँ।
मुझे मेरा बचपन लौटा दे,
तेरे गोदी में सो जाऊँ।।

हर रिश्ते में माँ का दर्जा,
सबसे ज्यादा महान है।
कर्ज कभी चुका न सकता,
चाहे जो जितना धनवान है।।

माँ जैसा ममत्व न दूजा,
मर कर भी बच्चे को जीवन दे,
अपने बच्चों के लिए तो माँ,
सर्वस्व समर्पण कर दे।।

एक बार फिर प्रभु मुझे,
माँ का वरदान मिले।
माँ की सेवा फिर से कर लूँ,
जीवन में मेरे फूल खिले।।
-०-
लाल देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
स्थायी पताबस्ती (उत्तर प्रदेश)



-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ