*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Tuesday, 9 June 2020

एक दिन पकडे जाओगे (गीत) - अख्तर अली शाह 'अनन्त'


एक दिन पकडे जाओगे
(गीत)
मत परदे में करो घोटाले छुप छुप कर के पाप ।
पाप से बच न पाओगे ,
एक दिन पकड़े जाओगे ।।

सौ वे दिन बेपर्दा होगा जब पर्दे का मुखड़ा ।
कोई नहीं सुनेगा लोगों पाप करम का दुखड़ा ।।
जीवन को आकर घेरेंगे ,बेशुमार संताप ।
ताप से बच न पाओगे ,
एक दिन पकड़े जाओगे ।।

जब जब भर जाता कोई घट उसे छलकना होता ।
दगा नहीं है सगा किसी का कब करता समझौता।।
दुखियारे मन का फलता है,दिया हुआ हर श्राप ।
श्राप से बच न पाओगे,
एक दिन पकड़े जाओगे ।।

भले बनो नाखुदा ,बनो या रहबर दीन धरम के।
दीनबंधु कहलाओ या हरने वाले हर गम के ।।
गर मन मैला व्यर्थ जाएगी लगी हुई हर छाप ।
छाप से बच न पाओगे ,
एक दिन पकड़े जाओगे ।।

दो आँखें ये भले मान ले नहीं किसी ने देखा ।
पर "अनंत" उसकी आंखों से कौन रहा अनदेखा।।
जिस मालिक ने एक कदम से ली सब धरती नाप।
नाप से बच न पाओगे,
एक दिन पकड़े जाओगे ।।
-0-
अख्तर अली शाह 'अनन्त'
नीमच (मध्यप्रदेश)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ