(कविता)
पता:
अतुल पाठक 'धैर्य'
जनपद हाथरस (उत्तरप्रदेश)
पापा जल्दी ठीक हो जाओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
घर को जल्दी तुम लौट आओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
तुम बिन घर सारा सूना है,
जैसे हो सब वीराना है।
हँसी मुस्कुराहट संग ले आओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
तुम बिन हम अधूरे हैं,
तुमसे ही हम पूरे हैं।
घर की रौनक दे जाओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
मेरी यही प्रार्थना रब से,
पापा तुम्हारा हाथ रहे हम सब के सर पे।
कुशल-मंगल तुम आ जाओ,
फिर मनाएंगे दीवाली।
-०-पता:
अतुल पाठक 'धैर्य'
जनपद हाथरस (उत्तरप्रदेश)
-०-
अतुल पाठक 'धैर्य' जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें!
No comments:
Post a Comment