*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Monday 18 November 2019

बेवजह (कविता) - डॉ.राजेश्वर बुंदेले 'प्रयास'

बेवजह
(कविता)
हरे भरे ऊँचे-ऊँचे पेड़,
पेड़ो से ऊँचे यह हरे भरे पर्वत ।
इन ऊँचे पर्वतों पर,
ऊँची उड़ान भरते पंछियों के झुंड ।
अच्छे लगते हैं ।
गहरे, इन तरुओं के जंगल में,
संकरी पगडंडियों से घुमना ,
दूर खड़े अपने दोस्तों को,
बेवजह पुकारना।
अच्छा लगता है ।
आवाजें इन पंछियों की कर्णमधूर,
छोटी बड़ी तितलियों के रंगोंका यह नूर,
रंगोंकी यह विभिन्न मनभावन छटाएं ।
अच्छी लगती हैं ।
साथीयों के साथ, सारे गम भूलाकर,
स्वर्ग जैसी लगने वाली,
अनोखी दुनिया में आकर,
कुछ पल ही सहीं,गूम हो जाना।
अच्छा लगता है ।
नदियों की यह खामोशी,
झरने की यह जलधारा,
जलधारा में भीगकर,
झूम उठे जब तन-मन सारा,
तन मन का यूँ झूमना ।
अच्छा लगता है ।
-०-
डॉ.राजेश्वर बुंदेले 'प्रयास'
अकोला (महाराष्ट्र)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ