*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 20 November 2019

कंठ मुखर हो जाता है (कविता) - डॉ मीनाक्षी शर्मा 'लहर'


कंठ मुखर हो जाता है
(कविता)
कंठ तब होता मुखर है,
भाव जब होता प्रखर है,
भीतर बवंडर डोलता है,
और हृदय ये बोलता है।

टीस हर अपनी छुपा ले,
सिसकियां गहरी दबा ले,
वेदना आँखों से बहती,
बांध तोड़ तोड़ कहती,
उंगलियों के बीच अब तू,
ले कलम यूँ खींच अब तू,
अश्रुओं को दे के वाणी,
अब सुना भी दे कहानी,
सृजन पा जाता शिखर है।
भाव जब होता प्रखर है।।

जग को करने दे किनारा,
स्वयं को दे कर सहारा,
पाँव अब आगे बढ़ा दे,
आंधियों को भी हरा दे,
आगे की सुध ले ज़रा तू,
होठों पर एक धुन सजा तू,
पूरा करना होगा कह कर,
लक्ष्य फिर एक बार तय कर,
उम्र कब गुज़री है रो कर,
ठोकरों को मार ठोकर,
जग पे भी होता असर है।
भाव जब होता प्रखर है।।
-०-
डॉ मीनाक्षी शर्मा 'लहर'
 ग़ज़ियाबाद, उ.प्र.
-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ