कौन सा योग करें
(गीत)
भूख लगे ना हमें भूप जी ,कहो कौन सा योग करें .
चिपक गया है पेट पीठ से ,
देह आज कंकाल हुई .
बिना योग के बढ़ती बिटिया ,
बनकर खड़ी सवाल हुई .
कैसे मन को मारें , कैसे ,
सुख सुविधा उपभोग करें .
देह आज कंकाल हुई .
बिना योग के बढ़ती बिटिया ,
बनकर खड़ी सवाल हुई .
कैसे मन को मारें , कैसे ,
सुख सुविधा उपभोग करें .
पीला सोना मंडी आकर ,
पाँव तले सबके पिसता .
घाव दिया है पनही ने जो ,
रोज रात को है रिसता .
दिया नमक था दवा बताकर ,
क्या उसी का प्रयोग करें .
पाँव तले सबके पिसता .
घाव दिया है पनही ने जो ,
रोज रात को है रिसता .
दिया नमक था दवा बताकर ,
क्या उसी का प्रयोग करें .
No comments:
Post a Comment