देखो तो स्कूल जाकर
(बाल गीत)करके जल्दी से तैयारी ,
स्कूल पढ़नें जायेंगे ।
चित्र बनें हैं जहाँ मनोहर ,
मन अपना बहलायेंगे ।।1।।
पुस्तक - कॉपी लेकर झटपट ,
सीधे स्कूल जाना है ।
ध्यान लगाकर सच्चे मन से ,
लिख - पढ़कर आ जाना है ।।2।।
कितना अच्छा मिलता भोजन ,
देखो तो स्कूल जाकर ।
खेल-कूद भी तरह-तरह के ,
देखो तो स्कूल जाकर ।।3।।
-०-
बहुत सुंदर कविता है।
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई।
हार्दिक धन्यवाद सम्पादक जी
ReplyDelete