*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday 1 November 2019

अब लिखती नहीं कविताएँ (कविता) - सत्या शर्मा ' कीर्ति '

अब लिखती नहीं कविताएँ
(कविता)
कि आज कल मैं 
लिखती नहीं हूँ कविताएँ
क्योंकि रोप दिए हैं मैंने
उसके नन्हे बीजों को
अपने हृदय की उर्वरक भूमि में ।

जहाँ निकलते हैं रोज नाजुक से कोंपल,
चटकती हैं कलियाँ और खिलते हैं फूल
फिर महक सी जाती हूँ मैं
चम्पा और गेंदे की खुशबु से ।

सूरज की नन्ही सी
किरणें खेलती है जब उन पंखुड़ियों से
और सहलाती है शब्दों की
नई किसी पौध को
तो खिल सी जाती हूँ मैं और
फिर नहीं लिखती हूँ कविताएँ
रोप देती हूँ भावों को
देती हूँ पनपने
गुलमोहर की लताओं को

देखती हूँ छुप कर
आता है चन्दा
उतरता है पालकी से
और बिखेरता है रंग उन
नन्हे कोंपलों पर ।

और मैं मूंद लेती हूँ आँखे
बहने देती हूँ शब्दों को
अपनी ही सुगंधित बयार में

कई बार चुपके से आती है लहरें
छुप कर अपनी सखी नदियोंसे
और निखार देती भावों की
कच्ची पंखुड़ियों को
धो देती है उन पर पड़े निर्थक
जज्बातों को ।

हाँ , अब लिखती नहीं हूँ
कविताएँ, देती हूँ उन्हें
पनपने और खिल कर निखरने ।

फिर ....
उन्हें हौले से तोड़ कर
बनाती हूँ कोमल भावों की
एक खूबसूरत गुलदस्ते को।
-0-
सत्या शर्मा 'कीर्ति'
डी - 2 , सेकेंड फ्लोर महाराणा अपार्टमेंट,
पी. पी.कम्पाउंड, रांची - 834001 (झारखण्ड)
ईमेल:--satyaranchi732@gmai.com

-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ