जीवन
(कविता)
सिर्फश्वासों का
चलना
नहीं है जीवन
जीवन में जीवन की
तलाश है जीवन।
दृश्य में अदृश्य की
विनाश में अविनाश की
सघन तिमिर में
उज्ज्वल प्रकाश की
अणु में विभु की
कंकर में शंकर की
साकार में निराकार की
नैराश्य में आस की
ज्ञात में अज्ञात की
राग में वैराग्य की
तलाश है जीवन
जीवन में जीवन की
तलाश है जीवन।।
-०-
पता:
जयंती सिंह लोधी
No comments:
Post a Comment