प्लास्टिक मुक्त हो भारत
(कविता)
स्वच्छ भारत के स्वस्थ्य भारत का,
सपना साकार करने मे अब ;
कोई कसर नही छोडेंगे ।
अपने भारतवर्ष को हम ,
प्लास्टिक मुक्त करके ही छोडेंगे ।
सुन्दर और सुखद जीवन -यापन के लिए ,
प्लास्टिक के विरूद्ध जंग छेडेंगे ।
विनाशकारी प्लास्टिक को अब ,
नेस्तनाबूत करके ही हम दम लेंगे ।
उन्मुक्त गगन मे जीने की ,
सही राह अब दिखाएंगे ;
अपने स्वच्छ भारत की मिट्टी को ,
सभी को विचरण करने योग्य ;
बेखौफ हो शुद्ध हवा मे सांस ले सके,
ऐसा प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे ।
प्रण लें आज से ही हम यह,
कगज और कपड़े का थैली अपनाएंगे;
दुनिया की गंदगी से आजाद करवाकर ,
प्लास्टिक मुक्त शुद्ध देश बसाएंगे ।
नर्क से भी बदतर हो रहे जीवन को ,
स्वर्ग जैसा सुन्दर बनाएंगे ;
अपनी भावी युवा पीढ़ी को ,
प्लास्टिक रूपी लगी लत से छुटकारा दिलाकर,
पंगु होने से हम- सभी को बचाएंगे।
हाथ से हाथ कंधे से कंधा मिलाकर ,
नव भारत का निर्माण कर ;
प्लास्टिक को दूर कर हटाएंगे ।
प्रदूषण मुक्त हो भारत हमारा ,
ऐसा सुन्दर दुनिया बसाएंगे ।
स्वच्छ वातावरण से सुगंधित हो,
जन जीवन प्रफुल्लित हो ,
घर घर मे लोग आनंदित हो ;
प्लास्टिक की बदसूरत दुनिया से हटकर
सुन्दर सा बगिया खिलाएंगे ।
अपनी भारतमाता की धरती को ,
प्लास्टिक की बीमारी से बचाएंगे ।
अपने भारतवर्ष को हम सब ,
अब प्लास्टिक मुक्त करवाएंगे ।
-०-
सुरेश शर्मा
-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें
सुन्दर रचना
ReplyDelete