सृजन महोत्सव के माह नवंबर की उत्कृष्ट रचनाओं की हुई घोषणा
आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि दीपावली के पावन पर्व पर प्रारंभ किए इस पटल पर आज तक दो सौ से भी अधिक साहित्यकार एवं उनकी लगभग तीनसौ रचनाएं प्रकाशित की जा चुकी है. सभी रचनाकारों की विभिन्न विधाओं में प्रेषित और इस पटल पर प्रकाशित रचनाएं मौलिक एवं स्तरीय है, इसमें कोई दोराय नहीं है. नवंबर के प्रारंभ में पटल के संपादक द्वय द्वारा की घोषणा के अनुसार गद्य एवं पद्य विधा की सर्वाधिक पसंद की गई गद्य एवं पद्य विधा की रचनाओं को सम्मान पत्र दिया जा रहा है. आपको बताते हुए हर्ष हो रहा हैं कि सिर्फ नवंबर माह में लगभग २२५ गद्य तथा पद्य विधाओं की रचनाएं प्रकाशित की जा चुकी है. आप सभी सृजन धर्मियों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद, स्नेह और प्रेम मिला. इसके चलते आज तक लगभग १४,००० लोगों ने इस पटल को भेट दी है.आज इस पटल के माह नवंबर २०१९ के सर्वाधिक पसंदीदा गद्य तथा पद्य विधा की रचनाओं के रचना शिल्पियों को सृजन महोत्सव परिवार की और से सम्मानित किया जा रहा है. वह निम्न हैं -
पद्य विधा में
मोनिका शर्मा जी की रचना 'वे दिन' पर
"पद्य सृजन शिल्पी"
से पटल की ओर से सम्मानित करते हुए तथा
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
यह रचना पढ़ने के सम्मान पत्र पर क्लिक करें
-०-
गद्य विधा में
ज्ञानप्रकाश 'पियूष' जी की लघुकथा 'इज्जत का सवाल' पर
"गद्य सृजन शिल्पी"
से पटल की ओर से सम्मानित करते हुए तथा
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
यह रचना पढ़ने के सम्मान पत्र पर क्लिक करें
****
दोनों सृजन शिल्पियों का एवं हमारे साथ जुड़े सभी साहित्य कर्मियों का
हार्दिक आभिनंदन !!!
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें
इस पटल पर पुरस्कृत दोनों आदरणीय साहित्यकार साथियों को हार्दिक बधाई
ReplyDelete