*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 24 January 2020

आपका माल कि बाप का माल (लघुकथा) - श्याम मठपाल

स्टाफ
(लघुकथा)
सुरेश एक गाँव का नौजवान . उम्र करीब 18 साल . पिता एक दिन बोले 'सुरेश आज बेलों के जोड़ी ले जाओ और कुंवे वाले खेत पर हल चलाओ . ना-नुकुर के साथ वो हल व दोनों बेलों के साथ खेत पर पहुंचा . बैलों को जोतने के साथ ही मोटे सोटे से बैलों को मारने लगा. उधर से रामू काका जा रहे थे. बोले 'सुरेश हल चला रहे हो'. 'हाँ काका' सुरेश बोला . काका बोले 'बेटा आप का माल की बाप का माल ' सुरेश बोला ' हैं हैं काका बाप का माल . ' तभी ' काका बोलते हुवे रवाना हो गए. कुछ बर्षों बाद सुरेश के पिता गुजर गए . बैल भी बूढ़े होकर मर गए. अब सुरेश के कन्धों पर पूरा भार आ गया. वो एक बूढ़े बैलों की जोड़ी खरीद कर लाया. उनको लेकर खेत जोत रहा था. बैल दो-चार कदम चलते व रुक जाते. सुरेश उन्हें बड़े प्यार से बोलता ' चल मेरे राजा ,चल मेरे बच्चे ,बहुत अच्छे ..आदि-आदि ' उधर से बुजुर्ग रामू काका गुजर रहे थे. बोले 'सुरेश हल चला रहे हो, ये बताओ आपका माल की बाप का माल 'सुरेश बड़े भी गंभीर आवाज में बोला ' काका पिताजी तो गुजर गए , अपना ही माल है.' काका बोले 'तभी-तभी ' और आगे बढ़ गए.
-०-

पता:
श्याम मठपाल
उदयपुर (राजस्थान)

-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ