*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Thursday, 30 January 2020

*ख्वाहिशों की रज़ाई* (कविता) - सविता दास 'सवि'


*ख्वाहिशों की रज़ाई*
(कविता)
बिखरी सुनहली
धूप को समेटकर ,
बैंगनी,लाल
गुलाबी आभा से
क्षितिज को सजाकर
ये शाम दिसम्बर की
आगोश में
भर लेती है
धरा को
ये रंग सारे फिर
गुम हो जाते हैं
चाँद के इर्द गिर्द
और मेरे मन में
फिर जगती हैं
उम्मीदे टिमटिमटिमाते
तारों सी , दूधिया बादलों
की ओट से मानो
चाँद मुस्कुराता है
तुम ज़हन में
चलते हो तो
ये ठंड भी गुनगुनी
लगती है
सर्द हवाएं छूकर जाए
तो ये काया ढूंढती है
तुम्हारे स्पर्श की
गर्माहट...
मैं जानती हूँ
तुम यहीं कहीं
आसपास रहते हो
रात की खामोशियों में
गूंजते हो याद बनकर
यूँ अनमना सा रहना
दिन भर अच्छा लगता है
जाड़ों की इन कंपकंपाती
रातों में ख्वाहिशों की
रज़ाई ओढ़कर सोना
अच्छा लगता है।
-०-
सविता दास 'सवि'
शोणितपुर (असम) 


-0-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ