*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday 11 January 2020

परमाणु बिजली घर (लघु आलेख) - दिलीप भाटिया

परमाणु बिजली घर
(लघु आलेख)
परमाणु बिजली घर की कार्य प्रणाली से विद्यार्थी पढ़ने के नियम सीख सकते हैं। परमाणु बिजली घर में फिशन विखन्डन विधि से नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त होती है। फिशन अर्थात एक बड़े पदार्थ का छोटे पदार्थों में टुकड़े होना। फिशन विधि से पढ़ाई करने के लिए विषयों या बड़े अध्याय को टुकड़ों में विभाजित कर के पढने से पढ़ाई की थकान एवं तनाव कम होगा। परमाणु बिजली घर में मन्दक माडरेटर तेज गति के न्यूट्रान को धीमी गति में बदलता है। इसी से सीख ले कर धीरे धीरे पढ़ने से पाठ शीघ्र याद होगा एवं रटने की आवश्यकता नहीं होगी। सतत श्रन्खला चेन रिएक्शन द्वारा ही परमाणु रिएक्टर से बिजली का सतत उत्पादन होता है। विद्यार्थी भी नियमितता निरन्तरता से प्रति दिन जितना भी पढ़ें , चेन रिएक्शन के समान अनवरत पढ़ें। परमाणु बिजली घर में रेडियेशन विकिरण को नियंत्रित सीमा में रखने के लिए कई प्रावधान होते हैं। विद्यार्थी भी वाट्सएप फेसबुक मोबाइल टेलिविज़न सेल्फि विडियो गेम टिक टिक को सीमित समय देकर एवं पढ़ाई में अधिकतम समय देकर इनसे होने वाले नुकसान को कम कर अच्छे कैरियर का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। बिजली घर में हर कार्य का लिखित प्रमाण रखा जाता है। पढ़ने में भी जो पढा है उसे लिख लेने से समय की बचत होगी एवं परीक्षा के लिए नोट्स बन जाएंगे। जिस प्रकार परमाणु बिजली घर अपनी बिजली से अन्धेरे घरों को रोशनी देता है उससे प्रेरणा लेकर विद्यार्थी भी अशिक्षा का अन्धेरा दूर कर एवं शिक्षा प्राप्त कर स्वयं परिवार एवं समाज को रोशनी दे सकते हैं। -०-
दिलीप भाटिया
रावतभाटा (राजस्थान)


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ