*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 11 January 2020

था बड़ा बचपन सलौना (रूपमाला छन्द) - रीना गोयल

था बड़ा बचपन सलौना
(रूपमाला छन्द)
बचपने की ढल गयी है ,खूबसूरत शाम ।
करवटें बदली उमर ने ,तज सुखद आराम ।
खो गए वो दिन पुराने ,खो गए सब खेल ।
एक दिन लड़ना झगड़ना ,दूसरे दिन मेल ।

मीत वो सारे रसीले ,इक हसीं अहसास ।
माँ सुनाती लोरियां जो थी बहुत वो खास।
शोर कक्षा में मचाते, हाल कर बेहाल ।
मेज को तबला बनाकर थे मिलाते ताल ।

बारिशों में नाव कागज की चलाते खूब ।
घूमना वह पाँव नंगे नित मुलायम दूब
हाय!तन्हाई सताती बचपना मासूम ।
ढूंढती हूँ मिल गया तो गोद भर लूं चूम ।
-०-
पता:
रीना गोयल
सरस्वती नगर (हरियाणा)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ