सृजन महोत्सव के माह दिसंबर २०१९ की उत्कृष्ट रचनाएँ
आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि दीपावली के पावन पर्व पर प्रारंभ किए इस पटल पर आज तक दो सौ से भी अधिक साहित्यकार एवं उनकी लगभग साढ़े चारसौ से भी अधिक रचनाएं प्रकाशित की जा चुकी है. सभी रचनाकारों की विभिन्न विधाओं में प्रेषित और इस पटल पर प्रकाशित रचनाएं मौलिक एवं स्तरीय है, इसमें कोई दोराय नहीं है. आपको बताते हुए हर्ष हो रहा हैं कि सिर्फ नवंबर माह में देश-विदेश से लगभग १६९ गद्य तथा पद्य विधाओं की रचनाएं प्रकाशित की जा चुकी है. आप सभी सृजन धर्मियों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद, स्नेह और प्रेम मिल रहा हैं. इसके चलते आज तक लगभग २०,००० से भी अधिक लोगों ने इस पटल को भेट दी है.आज इस पटल के माह दिसंबर २०१९ के सर्वाधिक पसंदीदा गद्य और पद्य विधा की भारतीय रचनाओं के रचना शिल्पियों सहित विदेशी रचना शिल्पियों के योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रति माह एक विदेशी रचनाकार को भी सृजन महोत्सव परिवार की और से सम्मानित किया जा रहा है. वह निम्न हैं -
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से पटल से निरंतर जुडी
डॉ.भावना कुँवर जी की लघुकथा
'समसंवेदना' पर
'समसंवेदना' पर
'विदेशी सृजन शिल्पी'
सम्मान से
सम्मान से
पटल की ओर से सम्मानित करते हुए तथा
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
यह रचना पढ़ने के सम्मान पत्र पर क्लिक करें
-०-
पद्य विधा में भारत वर्ष के पुणे (महाराष्ट्र) के
चंदू चांदगुडे जी की रचना 'गुरु' पर
'पद्य सृजन शिल्पी'
सम्मान से
सम्मान से
पटल की ओर से सम्मानित करते हुए तथा
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
यह रचना पढ़ने के सम्मान पत्र पर क्लिक करें
-०-
गद्य विधा में भारत वर्ष के राजसमन्द (राजस्थान) के
गोविन्द सिंह चौहान जी की लघुकथा
'एहसान-अहसास' पर
'एहसान-अहसास' पर
'गद्य सृजन शिल्पी'
सम्मान से
सम्मान से
पटल की ओर से सम्मानित करते हुए तथा
सम्मान पत्र सपुर्द करते हुए हर्ष हो रहा हैं.
यह रचना पढ़ने के सम्मान पत्र पर क्लिक करें
****
दोनों सृजन शिल्पियों का एवं हमारे साथ जुड़े सभी साहित्य कर्मियों का
हार्दिक आभिनंदन !!!
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें
सभी रचनाकारों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई.....💐💐
ReplyDelete