प्यार तुम्हारा
(कविता)
एहसास कभी मरा नहीं करते
रूहों के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते
तो क्यों करें हम मिलने बिछड़ने की बातें
हम भेजेंगे तुम्हें फूल हर रोज
देख कर बस तुम मुस्कुरा देना
मेरे दर्द नहीं मिटते दवाओं से
तुम दुआ बनके
मेरे जख्मों पे मरहम लगा देना
यह दुनिया के रिश्ते रास नहीं आते मुझे
तुम बनके "खामोश फरिश्ता"
मेरे दिल की दुनिया बसा देना ।
रूहों के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते
तो क्यों करें हम मिलने बिछड़ने की बातें
हम भेजेंगे तुम्हें फूल हर रोज
देख कर बस तुम मुस्कुरा देना
मेरे दर्द नहीं मिटते दवाओं से
तुम दुआ बनके
मेरे जख्मों पे मरहम लगा देना
यह दुनिया के रिश्ते रास नहीं आते मुझे
तुम बनके "खामोश फरिश्ता"
मेरे दिल की दुनिया बसा देना ।
सुंदर रचना के लिए बधाई
ReplyDeleteAwesome 👌👌... congratulations di💐💐💐
ReplyDelete