शायरी
(कविता)
मैं शायरी हूँ
जिसे शायर ने बनाया है
मैं शायरी हूँ
मुझे गवैया ने साँस दिया है
ओस के द्वारा फूल की पंखुड़ी
सुन्दर होता है
चाँदनी ढलते ही हर आँगन
हसीने की तरह ही हैं
तारे चमकते ही आसमान में
स्वर्ग को याद आता है
सारी सुन्दरता जुड़ कर के
मुझे बनाया है
रिश्ते बना देती हूँ मैं
गाने की तरह भी आती हूँ मैं
विस्मित करती हूँ लोगों को मैं
एक परी की तरह हूँ मैं ।।।
(कविता)
मैं शायरी हूँ
जिसे शायर ने बनाया है
मैं शायरी हूँ
मुझे गवैया ने साँस दिया है
ओस के द्वारा फूल की पंखुड़ी
सुन्दर होता है
चाँदनी ढलते ही हर आँगन
हसीने की तरह ही हैं
तारे चमकते ही आसमान में
स्वर्ग को याद आता है
सारी सुन्दरता जुड़ कर के
मुझे बनाया है
रिश्ते बना देती हूँ मैं
गाने की तरह भी आती हूँ मैं
विस्मित करती हूँ लोगों को मैं
एक परी की तरह हूँ मैं ।।।
-०-
सुन्दर रचना के लिये रचनाकार को बहुत बहुत बधाई है।
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया आपका।
Delete