अब जो बेहतर है तो है
जो हमारे दिल में था
अब ज़बाँ पर है तो है
दुश्मनों की राह में
है मेरा घर है तो है
एक सच है मौत भी
वो सिकन्दर है तो है
पूजता हूँ बस उसे
अब वो पत्थर है तो है
-०-
पता:
विज्ञान व्रत
नोएडा (उत्तर प्रदेश)
***
No comments:
Post a Comment