अस्पताल के फेरे
(व्यंग्य रचना)
ईश्वर इस द्वार के फेरे किसी को ना लगवाए ।नरक -स्वर्ग के इस विशाल भवन की भूल-भुलैया में मरीज ऐसा गुम जाता है कि जांचों के मायाजाल में अपनी असली बीमारी तो भूल ही जाता है । रिपोर्टें आते ही नई नई लघु बीमारियाँ और पता चल जाती हैं जिससे वो स्वयं को आजीवन मरीज मान बैठता है ।सही इलाज हो गया तो स्वर्ग वर्ना नरक तो भुगतना ही होगा ।
यदि आपने अपना चिकित्सा बीमा करवा रखा है तो सच मानिए कि किसी बड़े अस्पताल में जाते ही आपकी ऐसी आव भगत होगी जैसे लक्ष्मी स्वयं उनके द्वार पर चलकर आई है ।बीमारी भले ही छोटी सी हो लेकिन डॉक्टर उसके ऐसे नामों से आपका परिचय करवाएँगे जो कभी आपने सपने में भी नहीं सुने होंगे ।आज के डाक्टर मरीज की नब्ज देखने या हाथ लगाकर बीमारी बताने का हुनर तो रखते ही नहीं ।बीमारी सुनते ही हजारों की जाँचे लिखकर मरीज और घरवालों की आधी कमर तोड़ देते हैं ।जाँचें करवाने में मरीज और उसकी सुश्रुषा करने वाला विभिन्न जाँच शालाओं के इतने भ्रमण कर लेता है कि यदि पहले इतनी घुमाई करता तो शायद बीमार ही नहीं पड़ता ।खैर यहाँ के सारे काम राजा शाही होते हैं ।एक दिन खून देकर आओ, दूसरे दिन रिपोर्ट लाओ, तीसरे दिन ईसीजी आदि आदि ।इस जाल से बाहर आकर हाथ में रिपोर्टों का पुलिंदा लिए जब डॉक्टर के पास जाओगे तो उसके चेहरे की रौनक देखते ही बनती है कि अब ये पोषित बकरा जल्दी हलाल होने को तैयार है और बस फिर क्या आपको शाही बीमारी के साथ सबसे पहले "आई सी यू "कहकर यमद्वार के भीतर प्रवेश दे दिया जाएगा।अंदर कोप भवन में आपके सम्पूर्ण शरीर की जाँचें होंगी ।बीमारी पकड़ में आ जाए तो आपकी किस्मत वर्ना दाए की जगह बाएँ अंग का इलाज हो जाएगा ।
डाक्टर को हमने देवदूत माना है इसलिए थोड़ी सी शारीरिक व्यथा होते ही उनकी शरण में चले जाते हैं फिर वो 'तारे या मारे ' उसकी कृपा पर निर्भर है ।बाबा रामदेव जी बेचारे आँख को जोर दे देकर प्रकृति से जुड़ने की हिदायत देते हैं ।आयुर्वेद की जड़ी-बूटी खाने को कहते हैं लेकिन आधुनिक शरीर बिना कृत्रिम साँस और ग्लूकोज की नली लगाए बिना ठीक ही नहीं होता ।खानपान, रहन-सहन, दिनचर्या को अव्यवस्थित करके हमने अपने पैर खुद कुल्हाड़ी मारी है तो आए दिन अस्पताल रूपी यम द्वार के दर्शन तो करने ही होंगे ।
स्वस्थ रहें, मस्त रहें,यही कामना करती हूँ ।
-०-
पता:
श्रीमती सुशीला शर्मा
जयपुर (राजस्थान)
-०-
सारथक बाते कथित करने के लिये आँप को बहुत बहुत बधाई है
ReplyDelete