*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 28 February 2020

"छुटकारा हो बस्ते का " (कविता) - मईनुदीन कोहरी 'नाचीज'



"छुटकारा हो बस्ते का "
(कविता)
भविष्य के जिन कंधों पर ,
भार सुरक्षित रहेगा देश का ।
उन्हीं नन्हें कंधों पर है क्यों,
भारी बोझ लदा बस्ते का ।।

अब इन नन्हें-नन्हें बच्चों के,
बचपन पर तरस कौन करे।
बाल मनोवैज्ञानिक भी सोचें।
कैसा हाल हो शिक्षा नीति का।।

किताबों के बोझ तले फिर,
दब जाता बच्चों का बचपन ।
बच्चों की दुनियाँ को भी,
मौका दो स्वच्छंद होने का।।

खेल-खेल में भी बच्चे सीखेंगे,
जीवन की सारी उपयोगी बातें।
स्कूल-ट्यूशन तक भारी बस्ता,
मौका दें प्रकृति संग विचरण का।।

बच्चे स्वयं करके कुछ सीखें,
ऐसी आशा रखें इन बच्चों से ।
बाल मन फन-फूड-फाईट से,
सपने संजोएं अपने जीवन का।।

अब बस्ता कैसे छोटा हो,
शिक्षाविद, मिल मंथन करें।
नन्हैं बच्चों का उपकार करें,
छुटकारा मिल जाए बस्ते का!!
-०-

मईनुदीन कोहरी 'नाचीज'
मोहल्ला कोहरियांन, बीकानेर

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ