●बुजुर्गो की सलाह हमेशा गलत नही होती!!●
(संस्मरण)
कुछ दिन पहले की बात है ,मैं एक बस से सफर कर रहा था । शाम का समय होने की वजह से बस में थोड़ी भीड़ थी। मैं जिस स्टैंड से बस में चढ़ा था वही से एक वृद्ध अम्मा ओर एक नौजवान लड़का भी चढ़ा था और दिखने में वो दादी पोते जैसे लग रहे थे।
चलते चलते थोड़ी देर बाद बस एक स्टैंड पर रुकी और नसीब से कुछ सवारियां वहां उतर गयी तो बैठने की सीट भी मिल गयी। उसी दौरान मैंने देखा कि वो अम्मा अपने पोते को अपने पास वाली सीट पर बैठने की लिए कहती हुए बोली "बेटा गेट पर मत खड़ा रह वरना गिर जाएगा और तुझे चोट लग जायेगी"।
इस पर वो लड़का उल्टा अपनी दादी पर चिल्लाने लगा कि "आप तो बैठ गयी हो ना अब क्यों चिल्ला रही हो,मूझे नही बैठना सीट पर।।"
ऐसा बोलकर उसने उस बेचारी अम्मा की बोलती बंद कर दी और अपने फ़ोन पर व्यस्त हो गया।
यह देखकर एक पल के लिए मैं आश्चर्य में पड़ गया कि कोई अपनी बुजुर्ग दादी से इस तरह कैसे बात कर सकता है?
खैर वो कहते है ना बुजुर्गों की सलाह हमेशा गलत नही हुआ करती और ठीक हुआ भी वैसा ही, थोड़ी ही देर में बस ड्राइवर ने एक कुत्ते के बच्चे को बचाने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया और वो लड़का उछलकर गेट से बाहर जा गिरा और बेहोश हो गया और वो अम्मा जिसे ठीक से चला भी नही जा रहा था जल्दी जल्दी बिना अपनी परवाह किये बस से उतरी ओर अपने पोते को ऐसी हालत में देखते ही उसके आंसू छलक पड़े ,वो बेचारी मदद के लिए गुहार लगाने लगी तभी पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी में उस लड़के को बिठाया ओर अस्पताल लेकर गया।।
ये सब देखकर मैं सोच में पड़ गया कि आप कितना ही अपने बुजुर्गों को भला बुरा कह लो पर वो कभी बुरा नही मानते, आप चाहे जितना उन पर चिल्लाओ लेकिन वो अपने प्यार में कभी कमी नही आने देते।हमेशा आपकी परवाह उनकी आँखों मे झलकती रहेगी और हम इसे हमेशा महसूस कर सकते है।।
पर बस अब इसी बात पर तरस आता है कि काश वो लड़का अपनी अम्मा की बात मान लेता तो उसे आज ये दिन नही देखना पड़ता।
-०-
पता :
कुछ नौजवानों की रगों के रक्त में उछाल ज़रा अधिक होता है...इसी4 वजह से बड़ों कि बातों को उदई लगे मेज़ के जैसे लात मार अपने में लग जाते है......
ReplyDeleteSahi baat hai jordaar
ReplyDeleteSahi baat hai bhai👌
ReplyDeleteSahi baat hai bhai👌
ReplyDeleteव्वाहहहहह....
ReplyDeleteसादर