*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Monday 3 February 2020

स्वच्छ भारत अभियान (कविता) - राजीव कपिल

स्वच्छ भारत अभियान
(कविता)
स्वच्छ भारत अभियान हमारा हमको सफल बनाना है
कूड़ा फेंको कूड़ेदान में सबको हमे बताना है।

शौच खुले में करना तो रोगाणु को आमंत्रण है
नित्य शौचालय का करो प्रयोग सबको हमें बताना है ।

गंदगी और बीमारी का साथ-साथ का नाता है
साफ सफाई करके अपना सुंदर शहर बचाना है ।

पार्क सड़क और गाड़ी में कूड़ा नहीं फैलायेंगे
थोड़ा कठिन है रास्ता फिर भी हम सब को अपनाना है।

काम नहीं केवल सरकारों का सबको यही बताना है
जिम्मेदारी सबकी मिलकर सबको भार उठाना है।

प्लास्टिक का ना करे प्रयोग जन जन को बतलाना है
औरो को ना भाषण दे खुद को भी अपनाना है।

ताजा ढका हुआ खाना ही हमको सबको खाना है
खुले में रखे कटे फलों को मुँह को नहीं लगाना है।
-०-
पता:
राजीव कपिल
हरिद्वार (उत्तराखंड)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. सुन्दर जागरुक कविता के लिये आँप को बहुत बहुुत बधाई है आदरणीय !

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ