*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Thursday, 26 March 2020

पतझड़ का एक ठूंठ हूँ मै (कविता) - सुरेश शर्मा


आओ गणतंत्र दिवस मनाये हम
(कविता)
पतझड़ का एक ठूंठ हू मैं ।
दहलीज की लाज रखना ,
प्रकृति ने कर दिया मेरे वश मे ।
बसंत का मौसम आए ,
पतझड़ का भी मौसम आए,

पत्ते लगे और फिर टूट जाए।
परन्तु ?
मेरा स्थान जो है वही रहे ।
क्योंकि ,
पतझड़ का एक ठूंठ हू मै ।
चाहे बसंत हो !
या पतझड़ का मौसम ,
मेरे लिए तो दोनो समान है ।
क्योंकि, 
हरियाली से मेरा कोई वास्ता नही ।
पतझड़ के पत्ते मुझमे लगते नही ।
तबतक दहलीज की लाज रखूंगा मै,
जबतक मेरा जीवन जुड़ा है धरती से ।
क्योंकि,
पतझड़ का एक ठूंठ हूँ मै ।
चाहे हो बसंत की रौनकता ,
या हो,
पतझड़ की नीरसता ।
अपने सीमित दायरे मे रहना !
प्रकृति ने कर दिया मेरे वश मे ।
कही आना-जाना नही मेरे जीवन मे ।
क्योंकि,
पतझड़ का एक ठूंठ हूँ मै ।
-०-
सुरेश शर्मा
गुवाहाटी,जिला कामरूप (आसाम)
-०-

 ***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ