*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 11 March 2020

खुशबू की सौगात (दोहे) अशोक 'आनन'


खुशबू की सौगात
( मधुमास के दोहे)
शाल पलाशी ओढ़कर , गद -गद हुआ पलाश ।
अभिनंदन कर ठूंठ का , धन्य हुआ मधुमास ।

झांके घूंघट ओट से , हौले से कचनार ।
भंवरे करते प्यार से , चुंबन की बौछार ।

चुनर ओढ़कर जयपुरी , नाचे सरसों आज ।
देख अदाएं मदभरी , मौसम करता नाज़ ।

दस्तक देतीं तितलियां , फूलों के अब द्वार ।
करें फूल से तितलियां , बाहों में भर प्यार ।

मधुमास ने फूलों के , चूम - चूमकर गात ।
फिर उन्हें दी प्यार से , खुशबू की सौगात ।

सरसों , चंपक , ढाक के , संग फूला कचनार ।
सेमल , अलसी , केशिया , केथ करें श्रृंगार ।

बैठ आम की शाख पर , कोयल कुहके रोज़ ।
रानी बनकर बाग की , करें बाग में मौज ।
-०-
पता:
अशोक 'आनन'
शाजापुर (म.प्र.)

-०-




***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. वाव! क्या कविता है, बहुत बहुत बधाई है आदरणीय !

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ