*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Monday, 30 March 2020

सेवा भाव (कविता) - सुनील कुमार माथुर

सेवा भाव
(कविता)
आज हम अपने आपकों
इस देश का सभ्य नागरिक कहते है लेकिन
सेवा भाव से कतराते है
जब दीन दुखियों और
पशु पक्षियों की सेवा की बात करतें है तो
लोग कहते है कि
यह तो मांगने का तरीका है
कोई गाय के नाम से
कोई मंदिर के नाम से
कोई वृध्दाआश्रम के नाम से तो
कोई दीन दुखियों की सेवा के नाम से
आये दिन मांगते ही रहते है
लेकिन हम कहते है कि
आप दीन दुखियों की सेवा करें
गायों की सेवा स्वंय कीजिए
अगर आप गऊशाला मे
दान पुण्य की रकम नहीं देना चाहते है तो
मत दीजिए लेकिन
अपने घर के बाहर
गायों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए
पानी की कूंडी तो रख सकते हैं या
पानी से भरा एक टप तो रख सकते हैं
गाय को चारा तो डाल सकते हैं
जब हम अपने घर पर
आये मेहमान से चाय नाश्ते के लिए पूछते है तो
क्या इन मूक गायों के लिए
इतना भी नहीं कर सकतें
-०-
सुनील कुमार माथुर
जोधपुर (राजस्थान)

***

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ