*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Thursday, 5 March 2020

हरा भरा बगीचा (कविता) - सुनील कुमार माथुर

हरा भरा बगीचा
(कविता)
मनुष्य को प्रतिदिन किसी न किसी रूप में
जरूरतमदो की सेवा करते रहना चाहिए
इस प्रकार के कृत्य करने से
आपका मन निर्मल हो जायेगा
मन के सारे विकार व बुराईयां
स्वतः ही बाहर निकल आयेगी और
मन प्रसन्न हो जायेगा
जब आप सुधर जायेगे तो
यह जगत स्वतः ही सुधर जायेगा
व्यक्ति को दान पुण्य
जरूरतमंद की सेवा करके
भूखे को भोजन कराके
कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए
अगर परिवार के सदस्यों में दया,
करूणा, ममता, प्रेम, स्नेह व
भाईचारे की भावना है तो
वह परिवार एक हरे भरे बगीचे के समान है
अगर इसी परिवार के सदस्यों में अंहकार,
घमंड, क्रोध के भाव आ जाये तो यही
हरा भरा बगीचा सूखकर उजड जायेगा व
परिवार की सुख शांति नष्ट हो जाती है
हम परिवार, समाज व राष्ट्र व समूचे विश्व को
दया , प्रेम व करूणा से ही
एकता के सूत्र में बांधे रख सकते हैं
-०-
सुनील कुमार माथुर
जोधपुर (राजस्थान)

***

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ