*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Sunday, 8 March 2020

बेटियाँ (कविता) - डॉ.नीलम खरे


बेटियाँ
(कविता)
हैं मान बेटियां ,
सम्मान बेटियां ।

गर्व का विषय,
गुणगान बेटियां।

लज्जा का आवरण,
अभिमान बेटियां ।

समझो न कम उन्हें,
बलवान बेटियां ।

हरदम सरल-सहज,
आसान बेटियां ।

संकल्प है प्रबल,
जयगान बेटियां ।

यश-कीर्ति पले,
उत्थान बेटियां ।

दुनिया बने नई,
अरमान बेटियां ।

छल,फ़रेब से,
अनजान बेटियां ।

धर्म,नीति की,
हैं जान बेटियां ।

बेटे के संग में,
सहगान बेटियां !

योग,साधना,
हैं ध्यान बेटियां !

ओलंपिक की बात तब,
सम्मान बेटियां !

परिवार दर्द में,
तो भान बेटियां !

नीति का सृजन,
हैं शान बेटियां !

अन्नपूर्णा,
हैं धान बेटियां !

हैं संस्कार की,
पहचान बेटियां !

दो कुल हँसें "नीलम"
हैं आन बेटियां !-०-
डॉ.नीलम खरे
व्दारा- प्रो.शरद नारायण खरे, 
मंडला (मध्यप्रदेश)


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ