वो मेरा चेहरा
(गजल)
वो मेरा चेहरा न हुआ
मैं भी शर्मिन्दा न हुआ
उसका मैं हिस्सा न हुआ
मुझको ये धोखा न हुआ
सब उसका सोचा न हुआ
वो मेरा रस्ता न हुआ
जब उसकी भाषा न हुआ
तो मेरा चर्चा न हुआ
होने को क्या-क्या न हुआ
मैं ही बस अपना न हुआ
-०-
पता:
विज्ञान व्रत
नोएडा (उत्तर प्रदेश)
***
No comments:
Post a Comment