चंदा के पार
सुन - सुन, सुन - सुन,
सुन मेरे यार ,
आजा ले चलूँ मैं,
तुझे चंदा के पार।
चंदा के पार है,
एक नया संसार,
वहीँ पैं, उगेगा,
एक नया भैंसार।
वहीँ पैं करेंगे,
दिल खोलकर प्यार।
सुन - सुन ,सुन-सुन,
सुन मेरे यार।
आजा ले चलूँ मैं,
तुझे चंदा के पार।
तेरी बाँहो आकर,
बिखर जाऊँगी।
धीरे से यूँ मैं ,
सिमट जाऊँगी।
अंग अंग से मैं ,
लिपट जाऊँगी।
मैं मिट्टी,
तु बन कुम्हार।
दे - दे मुझे कोई ,
तु नया आकार।
सुन -सुन ,सुन-सुन,
सुन मेरे यार।
आजा ले चलूँ मैं,
तुझे चंदा के पार।
मैं बिजली ,
तु घट बन जा।
मेरी जुल्फों की ,
तु लट बन जा।
सँवारु तुझको,
सुबह और शाम।
आजा ले चलूँ मैं,
तुझे चंदा के पार।
सुन-सुन , सुन-सुन ,
सुन मेरे यार ।
आजा ले चलूँ मैं,
तुझे चंदा के पार।
दे - दे मुझे कोई ,
तु नया आकार।
सुन -सुन ,सुन-सुन,
सुन मेरे यार।
आजा ले चलूँ मैं,
तुझे चंदा के पार।
मैं बिजली ,
तु घट बन जा।
मेरी जुल्फों की ,
तु लट बन जा।
सँवारु तुझको,
सुबह और शाम।
आजा ले चलूँ मैं,
तुझे चंदा के पार।
सुन-सुन , सुन-सुन ,
सुन मेरे यार ।
आजा ले चलूँ मैं,
तुझे चंदा के पार।
No comments:
Post a Comment