*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Monday, 20 April 2020

आखिर वह कौन थी? (यात्रा वृत्तांत - भाग २ ) - सूबेदार पाण्डेय 'आत्मानंद'

आखिर वह कौन थी?

(यात्रा वृत्तांत - भाग २ )
क्रमशः २० मार्च २०२० से आगे ...
मैं जैसे तैसे नीचे उतर रहा था, रास्ते की कठिनाइयाँ बढ़ती जा रही थी, रास्ते कीचड़ तथा फिसलन भरे थे, 
रास्ते में इक्के दुकाने फंसे बदनसीब यात्री ही दिखाई दे रहे थे, उस फिसलन युक्त रास्तों पर मैं कइकइ बार फिसला गिरा, लेकिन चोट कभी नही लगी, ऐसा लगता जैसे कोई अदृश्य ताकत मुझे संभाल रही हो, यह तो अवश्य माँ की ही कृपा रही होगी। जिसने मुझे बार बार संरक्षण दिया, लेकिन उसी समय घटित एक घटना ने मेरे मन को झकझोर दिया। 
बार बार कीचड़ में फिसलने से मैंने अपने पांवों के जूते उतार फेंके थे नंगे पांव ही नीचे बढ़ चला था, उबड़ खाबड़ पहाड़ी रास्ते, तथा बर्फीले बारिस से भीगनें से मेरे पांवों के घुटने कमर तथा पंजों में सूजन जकड़न हो गई थी रास्ता चला नही जा रहा था। फिर भी जै माता दी नाम के सहारे विपरीत परिस्थितियों से संघर्ष करते अपनी मंजिल तय करता जा रहा था। कि अचानक से मैंने जो दृश्य देखा उसने मुझे भीतर तक हिला दिया, 
शायद ये विपरीत परिस्थि में मां द्वारा मेरे हृदय की परीक्षा थी, 
मैंने देखा कि जंहा मैं खड़ा था, वहा से लगभग बीस पच्चीस सीढियाँ उपर आठ से दश वर्षीय बालक जोर जोर से रो रहा था, उसकी करूण आवाज ने मेरे पैरों को थाम लिया था, और मैं पीछे लौटने पर मजबूर था मैं अपने दिल की आवाज की अनसुनी नही कर पाया, और वापस चल कर बच्चे के पास जा पहुचा था, मैंने देखा बच्चा भीगे होने के कारण ठंढ से थर थर कांप रहा था, हवा के तीव्र वेग एवम् सरसराहट से भयभीत हो रो रहा था। उन विपरीत परिस्थितियों में ही मैं समझ पाया था कि एक माँ और बाप के दिल में अपनी औलादों के प्रति कितना गहराप्रेम छुपा होता है, उसके माँ बाप अपना भींगा कम्बल तथा शाल निचोड़ कर उसे ही बच्चे को ओढ़ा कर उसकी प्राण रक्षा का प्रयास कर रहे थे, जब कि वे खुद ही ठंढ जाड़े थरथरा रहे थे। 
मैंने उनके नजदीक पहुँच उनसे बच्चे के रोने का कारण जानना चाहा तथा उनकी मदद की पेशकश की तो उन्होंने विनम्रता पूर्वक इन्कार कर दिया, तथा बतायाकि अंकल जी यह बच्चा, हवा के वेग से डर कर रो रहा है, आप जाइये आप तो खुद ही परेशान है, माँ की कृपा रही तो इसे कुछ भी नही होगा, 
उस विपरीत परिस्थितियों में भी माँ के प्रति एसी अगाध श्रद्धा देख मेरा मन करूणा से भर आया। आंखें छलक उठी, मैंने मन ही मन उनके जोश जज्बे विश्वास एवम् भरोसे को सिर झुका कर नमन किया, और चल पड़ा बोझिल कदमों से नीचे की ओर, ईस घटना के द्वारा संभवतः माँ ने मेरे हृदय के मानवीय संवेदना की गहराई की परीक्षा ली होगी।
-०-
क्रमशः ........... २० मई २०२० (आखिर वह कौन थी? (यात्रा वृत्तांत - भाग ३ )
 -०-
पता:
सूबेदार पाण्डेय 'आत्मानंद'
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ