*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 1 April 2020

तेरा मेरा कब तक करेगा (कविता) - डॉ. कान्ति लाल यादव


तेरा मेरा कब तक करेगा
(कविता)
तेरा-मेरा कब तक करेगा,
हकीकत में तेरा है ही नहीं।

खा ले - पी ले और देख ले दुनिया को,
खूब कहते हैं खुदा है- है पर आंखों से दिखता नहीं।

सब कहते हैं हम तुम्हारे हैं तुम हमारे हैं,
पर सच में कोई किसी का नहीं।

आने की खुशी में खुशियों से सजाया तुझे,
घुमा मस्ती में रहा बेफिक्र से पर मौत का कोई ठिकाना नहीं।

जिंदगी के जतन में हो सके वह किया,
पर असल में इस जिंदगी का भरोसा नहीं।

जितना हो सके जीवन का जंग जीतना जरूरी था,
लड़ - लड़ कर अपना-अपना कर किया बहुत किंतु वक्त को कोई जीता नहीं।

दो आंखों से देखे तो दुनिया कितनी खूबसूरत लगती है,
अपना-अपना मानकर चला कान्ति दुनिया में कोई किसी का नहीं।
-०-
डॉ. कान्ति लाल यादव
(सामाजिक कार्यकर्ता)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर कविता है आदरणीय !बहुत बहुत बधाई है ।

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ