*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Tuesday, 31 March 2020

सात रंग होली के (कविता) - डा. वसुधा पु. कामत (गिंडे)

सात रंग होली के
(कविता)
सात रंग होली के
किस रंग में रंग जाऊँ
सारे रंग अपने हैं
किस रंग में रंग जाऊँ ।।

लाल रंग है मेरे प्यार का
पिला रंग मेरे अपनों का
नीला रंग मेरे श्याम का
हरा रंग इस सृष्टि का
गुलाबी रंग मेरे राधे का
सफेद रंग हम सबके शांति का
अब बोल रे ! राधेय
मैं किस रंग में रंग जाऊँ
रंग है बेशूमार
मुझे इन सबसे है प्यार
सात रंग की होली
बता किस रंग में रंग जाऊँ ।।

सुन ! वसुधा मेरी
तू है सबसे प्यारी
ओढी है तुने
हरे रंग की चुनरी
तुझपर उधेड़  दूँ मैं
रंग गुलाबी 
तू भी लगे मुझे
राधा सी प्यारी 
सात रंग की होली ।।
-०-
पता :
डा. वसुधा पु. कामत (गिंडे)
बेलगाव (कर्नाटक)  


-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ