(कविता)
दोस्ती क्या है? दोस्ती एक एहसास है,
जो बिन बोले
सब कुछ समझ जाती है।
दोस्ती क्या है?
दोस्ती एक प्यार है,
जो हर नफरत को
भूला देती है।
दोस्ती क्या है?
दोस्ती एक खुशी है,
जो कभी हमें
मायूस नही होने देती है।
दोस्ती क्या है?
दोस्ती एक मुस्कुराहट है,
जो हर गम
भुला देती है।
दोस्ती क्या है?
दोस्ती ईश्वर का
सुनहरी उपहार है ,
जो बड़े भाग्य से मिलती है
-०-
पता:
No comments:
Post a Comment