*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Sunday, 5 April 2020

दीपोत्सव (कविता) - सूबेदार पाण्डेय 'आत्मानंद'

दीपोत्सव
(कविता)
इन दुख की काली रातों में,दीपों से धरा सजाना है।
कोई कोना छूटे ना,इस तम को जंग से मिटाना है।
तन को मन को आलोकित कर,जग आलोकित कर जाना है।
जो अंधेरों में मन मारे बैठे हैं,इक आस दीप जलाना है।।१।।इन दुःख।।

जीवन की अंधेरी ‌राहों में, कांटों के उपर चलनां है।
उम्मीदों का जला‌ के एक दिया,हर खतरे से बच के निकलना है ।
ना ठोकर खाये कोई राह में ,दीपक बाती सा जलना है।
कर्मों के पथ आलोकित हो,हर दिल में उजाला करना है।।२।।इन दुख की।।
नीले अंबर की छांव में, दुख से कातर हर गांव में।
बांधे घुंघरू पांवों में छम छम नाच दिखाना है ।
ना दुखिया हो जीवन में कोई, खुशियों के गीत सुनाना है।
हर तरफ खुशी के रेले हो, हर दिल का साज‌ बजाना है।। ३।।इन दुख की।।
खेतों में खलिहानों में, झोपड़ियों महलों के कंगूरों पे।
हर मंदिरों के कलशोंपे,हर मस्जिद की मीनारों पे।
हर तरफ रोशनी फैली हो, दीपों से टिम टिम लड़ियों के।
कहीं अंधेरे रह ना पायें चर्चों और गुरूद्वारों में।।४।। ।।। इन दुःख।।।
हर तरफ खुशी के मंजर हो,ना जंग में गम का अंधेरा हो।
आशा की किरणें फूट पड़े,हर जीवन में नया सबेरा हो।
आओ मिलकर खुशियां बांटें, हिम्मत है सबको बधाई हो।।५।।इन दुःख की।।
-०-
पता:
सूबेदार पाण्डेय 'आत्मानंद'
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ