*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Wednesday, 22 July 2020

लाल बत्ती का सिग्नल (गीत) - अख्तर अली शाह 'अनन्त'

लाल बत्ती का सिग्नल
(गीत )
लाल बत्ती का सिग्नल लोगों,
थम जाओ आदेश थमाता।
नहीं थमा जो दण्डित होता,
अपराधी लोगों कहलाता ।।

जहां चौक चौराहा होता ,
आवागमन बहुत होता है ।
लोग हरेक सिम्त से आते,
हर कोई आपा खोता है ।।
टकरा करके हो ना घायल,
इसीलिए तरतीब बना दी ।
हरी लाल बत्ती चौराहे ,
चौराहों पर यूँ लगवादी ।।
वक्त दे दिया थोड़ा थोड़ा,
जिसमें ही वो बढ़ाने पाता ।
नहीं थमा जो दण्डित होता
अपराधी लोगों कहलाता ।।

लाल हरी बत्ती का हमने ,
लोगों चलन पुराना देखा ।
सिग्नल पाकर ही रेलों का,
हमने आना जाना देखा ।।
जहां लाल बत्ती दिखलादी,
क्या मजाल गाड़ी बढ़ पाए ।
हो चाहे आंधी तूफां भी,
बिना देर के गति थम जाए।
अनुशासन में रहे ड्राइवर ,
उसे यही सिखलाया जाता ।।
नहीं थमा जो दण्डित होता,
अपराधी लोगों कहलाता ।।

शहरों में भी देखा है ये ,
रेड लाइट एरिया होता ।
सोदे जहां बदन के होते ,
जीवन अपना मकसद खोता।।
जहां सिसकती है मानवता,
अश्क जहां खूं के बहते हैं ।
दानव नोंचे जिन्दा लाशें,
जख्म जहाँ रिसते रहते हैं।।
ना जाएं उस ओर कदम ये,
केवल जहां पतन मुस्काता ।
नहीं थमा जो दंडित होता ,
अपराधी लोगों कहलाता ।।
-0-
अख्तर अली शाह 'अनन्त'
नीमच (मध्यप्रदेश)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ