स्वच्छ भारत बनाकर देखो
(ग़ज़ल)
मन में ख़्वाब सजाकर देखो।
आप फिर मुस्कराकर देखो।
मन में ख़्वाब सजाकर देखो।
आप फिर मुस्कराकर देखो।
ह्रदय से अंधकार मिटाकर,
मन में दीप जलाकर देखो।
मन में दीप जलाकर देखो।
कोई शख़्स परेशान हो गर,
एक बार तुम जाकर देखो।
एक बार तुम जाकर देखो।
काँटों की चुभन क्या होती,
सूल सेज पर सोकर देखो।
सूल सेज पर सोकर देखो।
आँखें तेरी खुल जाएगी,
दर-दर ठोकर खाकर देखो।
दर-दर ठोकर खाकर देखो।
मुसीबत में दोस्त काम आये,
गहन दोस्ती निभाकर देखो।
गहन दोस्ती निभाकर देखो।
मसले का हल मिल जाएगा,
दिल का दर्द बताकर देखो।
दिल का दर्द बताकर देखो।
वो तुमसे रूठ जाये अगर,
फिर से उसे मनाकर देखो।
फिर से उसे मनाकर देखो।
साथ निभाना चाहते अगर,
दिलों से दिल मिलाकर देखो।
दिलों से दिल मिलाकर देखो।
आपसी प्यार बढ़ जाएगा,
गर दूरियाँ मिटाकर देखो।
गर दूरियाँ मिटाकर देखो।
कामयाबी मिलेगी जरूर,
अपना हुनर दिखाकर देखो।
अपना हुनर दिखाकर देखो।
आपस में मतभेद मिटाकर,
मन में प्रेम जगाकर देखो।
मन में प्रेम जगाकर देखो।
अब लड़ाई-झगड़ा छोड़ दो,
जन-जन को समझाकर देखो
जन-जन को समझाकर देखो
साफ रखेंगे अपना भारत,
स्वच्छ अभियान चलाकर देखो।
स्वच्छ अभियान चलाकर देखो।
जागरूक हो जाये जनता,
स्वच्छ भारत बनाकर देखो।
स्वच्छ भारत बनाकर देखो।
-०-
No comments:
Post a Comment