सबसे बड़ा है
(गीत)
प्रेम के फ्रेम में जो जड़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
सुख-दुख में जो तत्पर खड़ा है
सहयोग का पाठ जिसने पढ़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
घमंड के फंड से रिक्त है जो
आदर-भाव से सिक्त है जो
सहजता का नशा जिसको चँढ़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
सच्चाई की ढलाई का लेप है जिस पर
लुटाने को भलाई की खेप है जिस पर
उन्नति के शिखरों पर वो ही बढ़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
बातों से जिसके झड़ते हो फूल
निंद्रा में भी जिससे ना होती हो भूल
स्वार्थ के लिए जो ना कभी लड़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
प्रेम के फ्रेम में जो जड़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
सुख-दुख में जो तत्पर खड़ा है
सहयोग का पाठ जिसने पढ़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
घमंड के फंड से रिक्त है जो
आदर-भाव से सिक्त है जो
सहजता का नशा जिसको चँढ़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
सच्चाई की ढलाई का लेप है जिस पर
लुटाने को भलाई की खेप है जिस पर
उन्नति के शिखरों पर वो ही बढ़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
बातों से जिसके झड़ते हो फूल
निंद्रा में भी जिससे ना होती हो भूल
स्वार्थ के लिए जो ना कभी लड़ा है
सच मायनों में वो सबसे बड़ा है
No comments:
Post a Comment