*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 3 January 2020

जाड़ा आया (बाल कविता) - मुकेश कुमार 'ऋषि वर्मा'


जाड़ा आया
(बाल कविता)
आया-आया जाड़ा आया
किट-किट दांत बजाता आया

सूरज जी को खूब लताड़ा
धूप रानी को भी पछाड़ा
आया-आया जाड़ा आया
किट-किट दांत बजाता आया

मांग रहा तिल-गुड़ की चासनी
और मूंगफली की दाना-दानी
ओढ़ रजाई तोड़ रहा है खाट
शूट-बूट में देखो इसके ठाट

खा-खाकर घर का किया कबाड़ा
कहो कहाँ से भरा जायेगा भाड़ा
आया-आया जाड़ा आया
किट-किट दांत बजाता आया

ठिठुरा बैठा, दुबका बैठा रामू
सर्दी-जुकाम से परेशान है श्यामू
शाल-दुशाले ओढ के निकलो बाहर
तो निश्चय ही सर्दी की होगी हार

आया-आया जाड़ा आया
किट-किट दांत बजाता आया
-०-
मुकेश कुमार 'ऋषि वर्मा'
फतेहाबाद-आगरा. 
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. बाल कविता का शिल्प पक्ष कमजोर है। मात्रा भार लय तुक को और बेहतर करने की जरूरत है।

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ