*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Monday 17 February 2020

प्री वेडिंग फिल्म (आलेख) - श्रीमती सुशीला शर्मा

प्री वेडिंग फिल्म 
(आलेख)
कुछ दिन पहले हम एक शादी में गए।पंडाल मुख्य द्वार तक कृत्रिम फूलों, लड़ियों, बंदनवारों, मूर्तियों से सजा था। साथ ही नव वर-वधू के बड़े-बड़े पोस्टर होल्डिंग में बाहर से अंदर तक अपना परिचय दे रहे थे। आश्चर्य तो तब हुआ, जब अंदर मैदान में स्टेज के साइड में एक बड़ा सा स्क्रीन लगा था और उसमें वर-वधू की फिल्म चल रही थी। उसमें बाग बगीचे, दर्शनीय स्थल, मॉल ,सड़क आदि में फिल्माए गए अंतरंग दृश्य एक फिल्म की तरह दिखाई दे रहे थे और आगंतुक स्टेज में बैठे लाइव वर वधु से ज्यादा स्क्रीन का लुफ्त उठा रहे थे। हमारे लिए यह सब चौंकाने वाला था क्योंकि पहला पहला अनुभव था। सोच रही थी कि अभी तो शादी हुई नहीं तो ऐसे हनीमून सीन पहले से ही कैसे बन गए?घर आकर चर्चा की तो हमारे युवाओं ने हमें बैकवर्ड करार कर दिया। बोले ,"मम्मी जमाना बदल गया है ।उसके लिए फोटोग्राफर शादी से पहले ही यह सब शूटिंग कर लेते हैं और पता है इसका पैकेज है कम से कम लाख डेढ़ लाख रुपए ।मेरा तो मुंह खुला का खुला ही रह गया। कुटिल दिमाग में यही आया ,"यदि शादी छूट गई तो ?क्योंकि आजकल हमारे युवा बहुत जल्दी फैसले ले लेते हैं। शादी के बाद कितने समय साथ रहना है, या नहीं। कैसे रहना है? फिर इस तरह की प्री वेडिंग की फिल्मों का क्या होगा? एक दूसरे के प्रति सारा प्यार तो इन्होंने पहले ही उंडेल दिया। खैर, भविष्य किसने देखा है ।मेहमानों का काम है आशीर्वाद दो खाना खाओ और चिंता छोड़कर घर जाओ। अब तो हम भी अनुभवी हो गए हैं, क्योंकि आए दिन जहाँ जाते हैं ऐसी शूटिंग होते देख कर मुंह फेर लेते हैं।
ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी को गुमराह होने से बचा ले ताकि वसुधैव कुटुंब बने रहें।
-०-
पता:
श्रीमती सुशीला शर्मा 
जयपुर (राजस्थान) 
-०-


***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ