*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 29 February 2020

इंसानियत हुई लहुलुहान है (कविता) - राजकुमार अरोड़ा 'गाइड'

इंसानियत हुई लहुलुहान है
(कविता)
मन्दिर मस्जिद का झगड़ा है
राम रहीम तो एक समान है
खून से खून जुदा हुआ
इंसानियत हुई लहूलुहान है

हर कोई राजनीति की बिसात पर
खेल रहा उठापटक की गोलियाँ
नैतिकता की धज्जियां उड़ी
बिखर गई हैवानियत को चोलियाँ ।

कहीं फूँक दी बसें तो
कहीं रेल के डिब्बे जले
तो कहीं हो जाती फिर फिर
पत्थरों की बरसात
तो कहीं मस्जिद धूं धूं दिखी,
तो कहीं मंदिर ने खो दी अपनी बात
इस्लाम को इससे क्या मिलेगा
और हिन्दू धर्म क्या पाएगा 
खाई में पड़े पड़े कब तक करते रहोगे ,
एवरेस्ट पर चढ़ जाने का
उदघोष ।

अब आदमी को अपनी ही छाया से लगता है डर
कि होश को भी न जाने कब आएगा होश ।।
क्या कहूं ,क्या सोचू
सोच भी देती जवाब नही
ऐसी असमंजस में ,मैं हो गया परेशान हूं ।
गीता में मेरी जान बसी है
नहीं छोड़ सकता मैं कुरान हूं
देखो ये कैसी अंधो की बस्ती है
खुल गई जहाँ चश्मों की दुकान है।
-०-
पता: 
राजकुमार अरोड़ा 'गाइड'
बहादुरगढ़(हरियाणा)


-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ