*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 27 March 2020

मै एक भूखा इंसान हूँ ! (कहानी) - सुरेश शर्मा

मै एक भूखा इंसान हूँ !
(लघुकथा)
उस दिन बड़ा ही सुंदर मगर अजीब सा मंजर देखने को मिला मुझे । हमारे भारतीय सेना का बहुत ही पुराना और बहुत बड़ा सा कैंप था । वहां बहुत ही सुंदर तरीके से एक बड़े से मैदान मे मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा और गिरिजाघर बनाया हुआ था । उस सेना के कैंप मे सभी धर्म के सैनिक रहा करते थे ।

सभी अपने -अपने धर्मो के अनुसार नियमित रूप से पूजा-अर्चना कर अपने -अपने कार्यो मे लगे जाते । 
एक दिन एक सैनिक जो कि हिंदू धर्म का था और उसके साथ ही एक और सैनिक था जो कि मुसलमान था । हिन्दू सैनिक मंदिर के अन्दर जाकर भगवान् पर फूलो का माला चढाकर बाहर आ गया थोड़ी देर बाद वह मुसलमान सैनिक भी नमाज अदा कर मस्जिद के बाहर आ गया ।

दोनो ने आपस मे हाथ मिलाया कि तभी देखा एक अधेर उम्र का व्यक्ति बड़े -बड़े दाढी थे उसके चेहरे पे । वह व्यक्ति बड़ा ही अजीब सा हरकत कर रहा था । वह व्यक्ति पहले गुरुद्वारा मे गया फिर गुरुद्वारे से निकलकर गिरिजाघर मे गया । वो दोनो सैनिक बड़े ही दिलचस्पी से उस अजीब से व्यक्ति को देख रहा था । वह बड़ी -बड़ी दाढीवाला व्यक्ति गिरिजाघर से निकलकर मंदिर के अंदर गया और फिर थोड़ी देर के बाद मंदिर से भी बाहर आ गया । वो दोनो सैनिक अब भी वही खड़े उसी व्यक्ति को ही देख रहे थे । उनके समझ मे नही आ रहा था कि वह व्यक्ति आखिर क्या कर रहा है ।

वह दाढ़ी वाला व्यक्ति इस बार मस्जिद के अन्दर जाकर फिर मस्जिद से भी बाहर आ गया । अब उनके दोनो सैनिको को उस व्यक्ति की हरकते देखकर रहा नही गया । वो दोनो उस व्यक्ति के पास गए और पूछा । भाई तुम यह क्या कर रहे हो ? क्या बात है ? तुम हिन्दू हो या मुसलमान हो ? या फिर क्या होगा ?

वह व्यक्ति बहुत ही भूखा दिखाई दे रहा था । भूखे होने की वजह से ठीक से आवाज भी नही निकल रही थी उसके मुँह से । बड़े गौर से देखा उस व्यक्ति ने उन सैनिको को। बोला "-साहब ! आपलोग मुझे जो भी समझो ! हिन्दु समझो या मुसलमान समझो । जिस धर्म के भी समझो। उससे पहले मुझे कुछ खाने को दो ।
क्योंकि --" अभी तो मैं एक भूखा इंसान हू "!
-०-
सुरेश शर्मा
गुवाहाटी,जिला कामरूप (आसाम)
-०-

 ***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ