*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Thursday 2 April 2020

शहर हो गये दूर गाँव से (कविता) - विजयानंद विजय

शहर हो गये दूर गाँव से
(कविता)
शहर हो गये दूर गाँव से
बाग-बगीचे-क्यारी गुम।

आँगन में वो हँसती-खिलती
बच्चों की किलकारी गुम।

रिश्तों के इस बियाबान में
मौसी-चाची-दादी गुम।

मिसरी-सी कानों में घुलती
नानी की वो कहानी गुम।

होली की वो हँसी-ठिठोली
रंग-भरी पिचकारी गुम।

नीम तले की शाम-बैठकी
रिश्तों की फुलवारी गुम।

घर के बीच दीवार उठ गयी
सुख-दुःख का बँटवारा गुम।

क्या बैठें डायनिंग टेबल पर ?
पाँत लगी वो थाली गुम।

ताल-तलैया-नदी सूख गयी
लहरों की झलकारी गुम।

सावन के झूले-हिंडोले
चैता-पूर्बी-कजरी गुम।

दुल्हन विदा कार में होती
डोली कहार औ ' पालकी गुम।

बृहत् सिमटकर एकल हो गये
परिवारों की प्रणाली गुम।

मोबाईल - गूगल के युग में
हाथ लिखी वो पाती गुम।

पढ़-लिख हम विद्वान बन गये
घर-परिवार की थाती गुम।

भौतिकवाद की इस आँधी में
उजड़ी हर परिपाटी गुम।-0-
पता:
विजयानंद विजय
बक्सर (बिहार)

-०-
***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

1 comment:

  1. बाह! बहुत सुन्दर कविता है आदरणीय ! आपको बहुत बहुत बधाई है।

    ReplyDelete

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ