भारत देश मे घुस आया
कोरोना वायरस
सब कह रहे हैं इसे
"चाइनिज़ वायरस"
पहले से ही भारत देश मे
चाइनिज़ चीज़ो की भरमार है
"कोरोनो वायरस" उन सबके साथ
हमें फ्री उपहार है
हमें आदत है एक के साथ एक
फ्री सामान लेने की
शायद यही फ्री
हम सबका उपहार है
कहते हैं खतरनाक है यह वायरस
सबकी नींद उड़ा दी है इसने
कई मृत्यु की शय्या पर सो गए
बाकी की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है
कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है
गंदगी से फैल रही लगातार
लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखना है
सादा जीवन उच्च विचार
को लागू करना होगा अपने जीवन मे
ना जाने क्यों आ गई
हमारे देश भारत मे
सबका ध्यान इस ओर
खींच रहा "कोरोना " है
सब काम हो गए ठप लोगों के
लोग बोर हो गए खाली बैठे घरों मे
पर "कोरोना" का किसी से
क्या लेना देना है
अभी ना जाने और कितने
दिन "को रोना" है
बचना होगा इस बीमारी से
इसे देश से बाहर निकालना होगा
सेनीटाइज़र और बार बार हाथ धोकर
स्वयं से दूर करना होगा इससे
अपने अपने घरों मे रहकर
सुरक्षित रखना होगा स्वयं को
अपने परिवार को
कोरोना वायरस को भगाना होगा।।पता -
कोरोना वायरस
सब कह रहे हैं इसे
"चाइनिज़ वायरस"
पहले से ही भारत देश मे
चाइनिज़ चीज़ो की भरमार है
"कोरोनो वायरस" उन सबके साथ
हमें फ्री उपहार है
हमें आदत है एक के साथ एक
फ्री सामान लेने की
शायद यही फ्री
हम सबका उपहार है
कहते हैं खतरनाक है यह वायरस
सबकी नींद उड़ा दी है इसने
कई मृत्यु की शय्या पर सो गए
बाकी की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है
कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है
गंदगी से फैल रही लगातार
लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखना है
सादा जीवन उच्च विचार
को लागू करना होगा अपने जीवन मे
ना जाने क्यों आ गई
हमारे देश भारत मे
सबका ध्यान इस ओर
खींच रहा "कोरोना " है
सब काम हो गए ठप लोगों के
लोग बोर हो गए खाली बैठे घरों मे
पर "कोरोना" का किसी से
क्या लेना देना है
अभी ना जाने और कितने
दिन "को रोना" है
बचना होगा इस बीमारी से
इसे देश से बाहर निकालना होगा
सेनीटाइज़र और बार बार हाथ धोकर
स्वयं से दूर करना होगा इससे
अपने अपने घरों मे रहकर
सुरक्षित रखना होगा स्वयं को
अपने परिवार को
कोरोना वायरस को भगाना होगा।।पता -
शाहाना परवीन
-०-
No comments:
Post a Comment