*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Thursday, 2 April 2020

कोरोना वायरस को भगाओ (कविता) - शाहाना परवीन

कोरोना वायरस को भगाओ
(कविता)
भारत देश मे घुस आया
कोरोना वायरस
सब कह रहे हैं इसे
"चाइनिज़ वायरस"
पहले से ही भारत देश मे
चाइनिज़ चीज़ो की भरमार है
"कोरोनो वायरस" उन सबके साथ
हमें फ्री उपहार है
हमें आदत है एक के साथ एक
फ्री सामान लेने की
शायद यही फ्री
हम सबका उपहार है
कहते हैं खतरनाक है यह वायरस
सबकी नींद उड़ा दी है इसने
कई मृत्यु की शय्या पर सो गए
बाकी की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है
कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है
गंदगी से फैल रही लगातार
लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखना है
सादा जीवन उच्च विचार
को लागू करना होगा अपने जीवन मे
ना जाने क्यों आ गई
हमारे देश भारत मे
सबका ध्यान इस ओर
खींच रहा "कोरोना " है
सब काम हो गए ठप लोगों के
लोग बोर हो गए खाली बैठे घरों मे
पर "कोरोना" का किसी से
क्या लेना देना है
अभी ना जाने और कितने
दिन "को रोना" है
बचना होगा इस बीमारी से
इसे देश से बाहर निकालना होगा
सेनीटाइज़र और बार बार हाथ धोकर
स्वयं से दूर करना होगा इससे
अपने अपने घरों मे रहकर
सुरक्षित रखना होगा स्वयं को
अपने परिवार को
कोरोना वायरस को भगाना होगा।।पता -
शाहाना परवीन
मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
-०-

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ