प्यारा भारत
मेरा भारत,प्यारा भारत,
प्यारा ही रहेगा।
कोई जाति हो, कोई धर्म हो,
सबको ये अपनाएगा।
हिंसा जिसके, मन में होगी,
उसको ये, ठुकरायएगा।
मेरा भारत,प्यारा भारत,
प्यारा ही रहेगा।
उँगली जो, कोई उठाए,
सर उसका, कट जाएगा।
मेरा भारत, प्यारा भारत,
प्यारा ही रहेगा।
हिंदू , मुस्लिम ,सिख,इसाई,
तिरंगे में दिखे है,सबकी परछाई।
सबने मिलकर, कसमें खाँई,
हम सब तो हैं,भाई -भाई।
क्या कर लेगा, तब पाक हरजाई,
नजरें तो उसने , बुरी ही थी ढ़ाई।
करनी पड़ेगी, उसको तो भरपाई,
जान तो उसकी, अब आफत में हैं आई।
No comments:
Post a Comment