*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Friday, 14 August 2020

मां तुम तो (कविता) - नीलम सपना

मां तुम तो
(कविता) 
मां तुम तो
प्रथम गुरु हो मेरी
जीवन के सारे सबक
सीखे तुम्हीं से
तभी तो आज
कलम चली है मेरी
जब भी कभी
मन घबराता है मेरा
कर लेती हूं आंखें बंद
जहन उभरता है अक्स तेरा
याद आने लगता है
वो सलीके से
काम करना तेरा
जीती थी तुम
जिंदगी को
कितनी तरतीब से
कितना अटपटा सा
लगता था मुझे
पर आज वही तरतीबी
मैंने भी तो अपना ली है
मैंने भी धीरे धीरे
अपना ही लिया है
तेरा वो ही ढब
वरना मैं तो
हो चली थी बेढब
अब हो गई हूं
अकेली तन्हा
जैसे कोई भी
अपना न रहा
तब सपने में आती हो
मुझे समझाती हो
उस पल मैं
तुम्हें अपने साथ पाती हूँ
मीठे मीठे अहसासों से
अपने को लबरेज पाती हूँ
-०-
पता:
नीलम सपना 
जयपुर (राजस्थान)
-

-०-



 नीलम सपना जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ