*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Sunday, 4 October 2020

सफलता चूमेगी क़दम (कविता) - श्रीमती कमलेश शर्मा

सफलता चूमेगी क़दम
(कविता)
मैं सफलता...चूमूँगी तुम्हारे क़दम।
अगर है तुम्हारे में...
क्षमा,सहयोग ओर सहायता की भावना,
करना  जानते हो  आड़े वक़्त में...
मुसीबतों व मुश्किलों का सामना।
तो अपनी सोई प्रतिभा को जगाओ,
व्यर्थ पड़ी इच्छाओं की योजना बनाओ।
ज्ञान ओर विवेक से बढ़ाने होंगे क़दम,
मैं सफ़लता हूँ...चूमूँगी तुम्हारे क़दम।।

अगर पहुँचना है  शिखर पर,
शुरूआत करो निचले स्तर पर।
समय से डरना नहीं, ख़ुद से हारना नहीं,
विवेक खोना नहीं,  क्रोधित होना नहीं।
मुश्किलें आती हैं , लड़ना सिखाती हैं।
मैं तपस्या हूँ, मुझे पा लो करके प्रयत्न,
मैं सफलता हूँ..चूमूँगी तुम्हारे क़दम।

ज़िंदगी में ...चुनौतियाँ तो आएँगी,
हार भी गए तो,कुछ सिखा के जाएँगी।
हार भी मौक़ा है ,ख़ुद को तराशने का,
अपने आप को   आँकने का।
जो ठाना है, पूरा कर के दिखाओ,
इच्छा शक्ति को अपनी ताक़त बनाओ।
रह कर मज़बूत, आगे बढ़ाओ क़दम.,
मैं सफलता हूँ....चूमूँगी तुम्हारे क़दम।

भले ही तुम  साधन रहित हो,
मत हो उदास, विचारों के धनी हो।
अपने विचारों पर रखो भरोसा,
समय कभी एक सा नहीं होता।
खोना नहीं आत्मविश्वास, करो विश्वास,
लहराएगा तुम्हारा भी परचम।
मैं सफलता हूँ...चूमूँगी तुम्हारे क़दम।
-०-
पता
श्रीमती कमलेश शर्मा
जयपुर (राजस्थान)
-०-



श्रीमती कमलेश शर्मा जी की रचनाएं पढ़ने के लिए शीर्षक चित्र पर क्लिक करें! 

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ