*** हिंदी प्रचार-प्रसार एवं सभी रचनाकर्मियों को समर्पित 'सृजन महोत्सव' चिट्ठे पर आप सभी हिंदी प्रेमियों का हार्दिक-हार्दिक स्वागत !!! संपादक:राजकुमार जैन'राजन'- 9828219919 और मच्छिंद्र भिसे- 9730491952 ***

Saturday, 5 December 2020

याद फाल्गुन में आती है (कविता) - निक्की शर्मा 'रश्मि'

  

याद फाल्गुन में आती है
(कविता)
टेसू के फूल से लदे पेड़ आमों की खुशबू और
कहीं सरसों की बयार,हवा भी कुछ रंगीन हो जाती है
हाँ तब पिया की याद भी इस फाल्गुन में आती है
हाँ रह रह कर दिल पर दस्तक दे जाती है
आँखें बार बार दरवाजे पर ही जाती है

उन्हें भी कहां अब चैन होगा आने को मन बैचेन होगा
रंगीन मौसम रंगीन नजारे रह रहकर
याद दिलाते हैं पिया साथ बिताए दिन तुम्हारे
होली में अब आना ही होगा रंगो से भिगोना ही होगा
फागुन के गीत संग मेरे झूमना ही होगा।

बिन तेरे सब सुनीं होरी, तेरे बिन फागुन भी अधुरी
टकटकी निगाहें हरपल तेरा रास्ता देखे कब आओगे
ये अँखियाँ सतरंगी सपना देखे
आ भी जाओ अब ये नैन बरस पड़ेंगे
होली में ना फागुन में.. बिन तेरे हम अब रह न सकेंगे
-०-
निक्की शर्मा 'रश्मि' 
मुम्बई

***
मुख्यपृष्ठ पर जाने के लिए चित्र पर क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

सृजन रचानाएँ

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

गद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०

पद्य सृजन शिल्पी - नवंबर २०२०
हार्दिक बधाई !!!

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित

सृजन महोत्सव के संपादक सम्मानित
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ